क्यों ज़रूरी है SIP करना? जाने इसके बड़े फायदे! 2024

क्यों ज़रूरी है SIP करना? जाने इसके बड़े फायदे! 2024

SIP: आज के समय में SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान निवेश का एक पसंदीदा ऑप्शन बन चुका है हर किसी के पोर्टफोलियो में S.I.P तेजी से अपनी जगह बना रहा है और साथ ही वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से भी इसे एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप लंबे समय तक S.I.P में निवेश करते हैंतो आपको एवरेज पर 12% तक का रिटर्न मिल सकता है जो कई स्कीम्स के मुताबिक काफी बेहतर है लेकिन S.I.P के और भी कई फायदे हैं जो इसे निवेशकों के बीच इतना पॉपुलर बना रहे हैं।

 

चलिए जानते हैं SIP के पांच बड़े फायदों के बारे में –

 

DISCIPLINED INVESTMENT:

SIP में हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट निवेश करना होता है जो निवेश में डिसिप्लिन लाता है यह आपके फाइनेंशियल गोल्स को हासिल करने में मदद करता है और बिना किसी दबाव के नियमित निवेश संभव बनाता है SIP के जरिए अपना केवल वेश करते हैं बल्कि बचत करना भी सीखते हैं।

S.I.P में हर महीने 3 महीने या 6 महीने में एक निश्चित रकम निवेश करनी होती है इसका मतलब है कि आप सबसे पहले उस रकम को बचत में डालते हैं फिर बाकी खर्चों का हिसाब रखते हैं यह आदत आपको भविष्य के बड़े वित्त लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती है S.I.P से आप एक तय समय तक बचत के लिए प्रतिबद रहते हैं जिससे धीरे-धीरे आपका पोर्टफोलियो बढ़ता है और वित्ती सुरक्षा की नीव मजबूत होती है।

POWER OF COMPOUNDING:

S.I.P का सबसे बड़ा लाभ है कंपाउंडिंग का पावर जब आप लंबे समय तक निवेश करते हैं तो आपके रिटर्न पर भी रिटर्न मिलते हैं जिससे आपकी वेल्थ तेजी से बढ़ती है।

RUPEE COST AVERAGING:

SIP में हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट निवेश किया जाता है जो मार्केट के उतार चढ़ाव का एवरेज निकालता है इस तरह आपको सही समय पर निवेश करने की चिंता नहीं रहती और इसमें रिस्क भी काफी कम होता है।

NO MAXIMUM INVESTMENT LIMIT:

S.I.P में आप सिर्फ 500₹ से भी निवेश शुरू कर सकते हैं जिससे यह हर किसी के लिए इजी हो जाता है शुरुआत में कम अमाउंट से निवेश करना आसान होता है और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

FLEXIBILITY:

SIP का सबसे बड़ा फायदा है इसकी फ्लेक्सिबल SIP में निवेश करते वक्त आपके पास इन्वेस्ट पीरियड और अमाउंट को लेकर पूरी आजादी रहती है आप अपनी सुविधा के अनुसार 1 महीने 3 महीने या 6 महीने के इंटरवल पर निवेश का ऑप्शन चुन सकते हैं इसके अलावा जब भी आपको जरूरत हो आप अपनी S.I.P को रोक सकते हैं और उसमें से पैसा निकाल सकते हैं जरूरत पड़ने पर आप अपनी SIP को कुछ समय के लिए पॉज भी कर सकते हैं यानी निवेश को बिना किसी दबाव के मैनेज कर सकते हैं।

 

 

 

 

https://youtu.be/oAefbnN8ME4?feature=shared

 

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? 2024

Mr. Beast: मिस्टर बीस्ट की कमाई जान कर उड़ जाएं आपके होश। 2024

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments