क्या है PAN 2.O 2024

क्या है PAN 2.O 2024

PAN 2.O: भारत सरकार पैन कार्ड को अपग्रे करने वाली है PAN 2.O प्रोजेक्ट को सरकार की मंजूरी मिल गई है जल्द ही आपके पास पैन कार्ड का डिजिटल स्वरूप होगा।

आप में से कई लोगों में मन में सवाल होगा कि Pan Card तो पहले से डिजिटल है डिजिलॉकर और उमंग जैसे ऐप पर मिनटों में डाउनलोड हो जाता है और ऑफिशियल Whatsapp नंबर पर भी आसानी से डाउनलोड हो जाता है।

लेकिन उसमें PAN कार्ड का पूरा डिजिटल स्वरूप नहीं है वह आपकी सुविधा के लिए ऐप के अंदर एक फीचर बनाया गया है ताकि आपको कहीं से भी एक्सेस करने में दिक्कत ना हो और साथ ही जेब में रखने से भी छुटकारा मिले । असल डिजिटल पैन कार्ड तो पैन 2.0 होगा जिसमें लगा होगा क्यूआर कोड।

क्या है PAN 2.O:

25 नवंबर 20224 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति CCEA ने आयकर विभाग के लिए पैन 2.O प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।

इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ खर्च होंगे इस प्रोजेक्ट में पैन कार्ड की प्रोसेस को पूरी तरह तरह से डिजिटल किया जाएगा। क्या है PAN 2.O पुराने कार्ड जैसा ही होगा मगर इसमें एक्स्ट्रा सेफ्टी और अधिक जानकारी के लिए एक क्यूआर कोड भी लगा होगा। टैग्स अदा करने वालों को आसान एक्सेस बेहतर सर्विस और क्वालिटी मिलेगी डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर रोक लगेगी आयकर विभाग को भी किसी व्यक्ति या संस्था से जुड़े सभी लेनदेन के निगरानी करने में मदद मिलेगी।

क्यूआर कोड क्या है कैसे काम करता है ?

क्यूआर कोड इंफॉर्मेशन स्टोर करने से लेकर पेमेंट करने में इसका धड़ल्ले से उपयोग होता है क्यूआर कोड का फुल फॉर्म होता है क्विक रिस्पांस कोड।

जिसमें एक बार में 7089 यानी 7 हजार नवासी नंबर स्टोर किए जा सकते हैं क्यूआर कोड दो तरीके से स्कैन किया जाता है पहला लेजर जो आपने बिलिंग काउंटर पर देखा होगा। जिसमें स्कैन करते ही एक टूल सी आवाज आती है और दूसरा है कैमरे से इंटीग्रेटेड क्यूआर रीडर यानी कैमरे में जो क्यूआर रीडर होता है।

पैसा कितना लगेगा ?

अगर आप पहली बार पैन कार्ड बनवा रहे हैं तो आपको तय फीस देनी होगी । लेकिन आपके पास अगर पहले से 10 अंकों वाला अल्फा न्यूमेरिक पहचान है तो आपको यह फ्री में मिलेगा हालांकि इसकी प्रोसेस को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है।

https://thenewsofhindi.com/tax-harvesting/

https://youtu.be/dfXUZu8i4GM?feature=shared

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments