Vivo X200 Series 2024: A New Era of Power and Performance in Smartphones”

Vivo india: Vivo ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जो Vivo X200 pro है. इस सीरीज के तहत तीन हैंडसेट को पेश किया है, इनका नाम Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro mini हैं. इन हैंडसेट को अभी चीन में लॉन्च किया है.

Vivo X200, VivoX200 Pro और X200 Pro mini:

वीवो X200 सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हैं – वीवो X200, वीवो X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini – और ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ आते हैं. तीनों मॉडल में Zeiss Optics द्वारा सह-इंजीनियर किए गए कैमरा सिस्टम हैं. वीवो X200 लाइनअप के इस महीने के अंत या दिसंबर के पहले हफ़्ते में भारत में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.

Vivo X200 सीरीज की खासियत:

Vivo X200 सीरीज सभी मॉडल्स में AMOLED डिस्प्ले है। वीवो X200 में 6.67-इंच का डिस्प्ले है, जबकि वीवो X200 प्रो में 6.78 इंच और प्रो मिनी में 6.31-इंच का डिस्प्ले है। हर डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए प्रो और प्रो मिनी मॉडल में LTPO तकनीक इस्तेमाल की गई है, जो बेहतर बैटरी एफिफियंसी और फ्लूइड विजुअल के लिए डायनामिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट की अनुमति देता है।

Vivo ने अपने इन हैंडसेट में दमदार कैमरा सेटअप, आकर्षक डिजाइन व कलर और 6000mAh तक की बैटरी दी गई है. Pro वेरिएंट में 200MP का कैमरा लेंस है. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.

Vivo X200:

Key Specifications:

  • display: 6.67 inches
  • processor: MediaTek Density 9400
  • front camera: 32-megapixel
  • rear camera:  50-megapixel
  • ram:  16 GB
  • storage: 1 TB
  • battery capacity:  5800 Mah
  • OS:  android 15
  • resolution:  800×1260 pixels
  • Vivo X200 Pro:

Key Specifications: Vivo X200 Pro

इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

इसमें 6000mAh की बैटरी है.

इसमें डाइमेंशन 9400 चिप है.

1TB वेरिएंट में इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा है.

यह Beidou Satellite Communication को सपोर्ट करता है.

इसकी मदद से, हैंडसेट बिना इंटरनेट और नेटवर्क के भी सिग्नल भेज सकता है.

वीवो ने X200 सीरीज़ को अलग-अलग बजट रेंज में पेश किया है.

Vivo X200 प्रो मिनी भी उपलब्ध है, जो ज़्यादा कॉम्पैक्ट डिवाइस पसंद करने वालों के लिए है.

वीवो एक्स200 प्रो के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, आप ये वीडियो देख सकते हैं:

Vivo X200 Pro mini:

Key Specifications: Vivo X200 Pro mini

  • display:                   6.31 inches
  • processor:              MediaTek Density 9400
  • front camera:         32-megapixel
  • rear camera:           50-megapixel
  • ram:                        16 GB
  • storage:                  1 TB
  • battery capacity:   5700 Ma
  • OS:                          android 15
  • resolution:             2640×1216 pixels

Vivo के तीनों फोन में है ये प्रोसेसर Vivo X200 सीरीज के तीनों फोन में Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इन हैंडसेट में मैक्सिमम 16GB LPDDR5 RAM और मैक्सिमम 1TB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकता है. ये हैंडसेट Android 15 बेस्ड Origin OS 5.0 पर काम करते हैं. पानी और डस्ट से बचाने के लिए इन मोबाइल फोन में IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है.

इन फोन्स की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने: AI phone

  • वीवो X200 की शुरूआती कीमत  करीब 51 हजार रुपए
  • वीवो X200 Pro की शुरूआती कीमत 71,190 रुपए
  • वीवो X200 Pro Mini की शुरूआती कीमत 55,750 रुपए

vivo India

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments