Top Best Gaming phones under 20000

Top Best Gaming phones under 20000

Top Best Gaming phones under 20000: अगर आप भी 20,000 के बजट में एक बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खोज रहे हैं जहां पर आपको फ्रीफायर, PubG या फिर कॉम्पटीटिव गेम खेलना है तो आपके लिए 20 हजार के अंडर टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन सेलेक्ट किया है जहां पर आपको BGMI में 90FPS का सपोर्ट मिलेगा। साथ में कैमरा और  प्रोसेसर भी बेस्ट है।

 

Top Best Gaming phones list:

 

 

1 – Realme Narzo 70 Turbo:

ये स्मार्टफोन वन ऑफ द बेस्ट गेमिंग लुक , गेमिंग डिजाइन और तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ आता है इसमें प्रोसेसर- Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट, 4nm Process, Octa-core, Up to 2.5GHz सीपीयू और Arm Mali-G615 जीपीयू के साथ आता है। और डिस्प्ले 6.67 इंच 120Hz OLED Esports डिस्प्ले, 2000nits पीक ब्राइटनेस 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1080*2400 FHD+ रेजोल्यूशन के साथ मिलता है

इसमें पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 45W Ultra-Fast चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। हैंडसेट सिर्फ 30 मिनट में ही 0 से 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.7 x 74.7 x 7.6 mm और वजन 185 ग्राम है। फोन में IP65 रेटिंग, रेनवाटर स्मार्ट टच, एयर जेस्चर और फ्लैश कैप्सूल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

प्राइस की बात करे तो यह आपको 15,000 में मिल जाएंगे। नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।

https://www.flipkart.com/realme-70-turbo-5g

 

2 – Vivo T3 5G:

Vivo T3 स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है। इसके डिस्प्ले में एमोलेड पैनल दिया गया है और साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। डिस्प्ले में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जिससे आप इसे आसानी से सन लाइट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको IP54 की रेटिंग भी मिल जाती है।

कैमरा फीचर्स और परफॉर्मेंस:विवो फोन कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। अगर आपको स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना पसंद है इसमें कंपनी ने रियर पैनल में 50+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आप आप इससे डीसेंट क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके रियर कैमरे में आपको पैनोरमा, स्लो मोशन, प्रो मोड, ड्उल व्यू और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। वीवो टी3 आपको फोटोज में बेहतरीन कलर्स प्रोड्यूस करता है। आपको इसमें डिटेलिंग्स भी ठीक मिल जाती है।

इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो वीवो टी2 में मौजूद बैटरी से 500mAh ज़्यादा है। इसका मतलब है कि नया फोन इसकी तुलना में थोड़ा ज़्यादा चलता है, न सिर्फ़ बड़ी बैटरी की वजह से बल्कि एक कुशल चिपसेट की वजह से भी। हमारे PCMark बैटरी टेस्ट में, वीवो टी3 5जी ने 15 घंटे और 16 मिनट की बैटरी लाइफ़ दिखाई है।

Price की बात करे तो यह आपको 18,499 में मिल जाएंगे। नीचे दिए हुए लिंक से परचेज कर सकते है।

www.flipkart.com/vivo-t3-5g

 

3 – iqoo Z9s:

यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए परफैक्ट है इसमें आपको 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट है। साथ ही फ़ोन में 1800 निट्स तक की ब्राइटनेस है। HDR10+ सपोर्ट के साथ Youtube और Netflix जैसे ऐप्स पर कंटेंट स्ट्रीमिंग का एक अच्छा अनुभव मिलता है और कर्व्ड एज इस अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं। AMOLED डिस्प्ले पर रंग काफी अच्छे दिखते हैं। हालांकि इसमें तीन कलर प्रोफाइल हैं – Standard, Bright और Professional और तीनों में आप टोन को एडजस्ट कर सकते हैं। मैंने फ़ोन को अधिकतर Professional प्रोफाइल के साथ ही इस्तेमाल किया है और मुझे इसमें रंग काफी रिच और प्राकृतिक लगे है।

कंपनी ने iQOO Z9s और इसके Pro मॉडल, दोनों में समान प्राइमरी कैमरा दिया है। iQOO Z9s 5G भी 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। इसमें OIS सपोर्ट भी है। हालांकि इसमें अल्ट्रा वाइड सेंसर न होकर 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फ्रंट साइड पर भी दोनों फ़ोन 16MP पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ ही आते हैं।

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर दिया गया है , जिसे माली-G615 GPU और 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा + 2MP बोकेह कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।। बैटरी – इस डिवाइस में 5,500mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी गई है।

 

Price की बात करे तो यह आपको 21,998 में मिल जाएंगे। नीचे दिए हुए लिंक से परचेज कर सकते है।

https://amzn.in/d/eKwwcrp

 

4 – Infinix GT 20 Pro:

अगर आपको बेस्ट लुक बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ स्मार्टफोन चाहिए और 20,000 के अंडर में तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz (60Hz/120Hz/144Hz) तक है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोन 2304Hz PWM डिमिंग, 360Hz तक टच सैंपलिंग रेट, WIDEVINE L1 और DCI P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो GT 20 Pro एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS 14 पर चलता है, जो बिना किसी ब्लोटवेयर या विज्ञापन के आता है। GT 20 Pro में Google और Infinix के प्री-इंस्टॉल ऐप्स में भी भारी कमी देखी गई है, जिनमें से ज़्यादातर को या तो अनइंस्टॉल किया जा सकता है या डिसेबल किया जा सकता है

GT 20 Pro में Mali-G610 MC6 GPU के साथ MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 12GB तक DDR5X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन एक्स-बूस्ट मोड के साथ आता है जो डिवाइस के गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। इसके अलावा ब्रांड का दावा है कि GT 20 Pro को AnTuTu पर 950K+ स्कोर मिला है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर चलता है। इनफिनिक्स का दावा है कि स्मार्टफोन एक क्लीन और प्योर ओएस अनुभव प्रदान करेगा।

Price की बात करे तो यह आपको 22,999 में मिल जाएंगे। नीचे दिए हुए लिंक से परचेज कर सकते है।

www.flipkart.com/infinix-gt-20-pro

 

5 – Moto G85:

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाता है। हमने जब इसे डेली रूटीन वर्क और गेमिंग जैसे टास्क में इस्तेमाल किया तो हमें डिस्प्ले से कोई शिकायत नहीं मिली। 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने की वजह से ये काफी वाइब्रेंट है। P-OLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आपको स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है। डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। प्रोसेसर- मोटोरोला फोन Snapdragon 6s Gen 3 के साथ लाया गया है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- फोन 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिल जाता है। Moto G85 5G स्मार्टफोन के फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य Sony Lytia 600 कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा से लैस है. वहीं, फ्रंट में इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इस ब्रांड और बजट के हिसाब से बड़ी बात है

Price की बात करे तो यह आपको 17,999 में मिल जाएंगे। नीचे दिए हुए लिंक से परचेज कर सकते है।

 

www.flipkart.com/motorola-g85-5g

 

 

 

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments