Railway vacancy in November 2024: Apply Now” Start Your Bright Future

Railway vacancy in November 2024

Railway vacancy: रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी न्यूज है। रेलवे की तरफ से एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

Railway vacancy in November 2024:

सबसे पहले आपको बता दे की 5600 से अधिक पोस्ट पर ये वेकेंसी निकली गयी है जो की भारतीय रेलवे की तरफ से भर्ती निकली गयी है। इस भर्ती के लिए दसवीं पास अप्लाई कर सकते हैं और अगर आप यहाँ पर आईटीआई पास है तो आप अप्लाई कर सकते हैं। सभी के लिए यहाँ Railway vacancy निकली गयी है।

इन भर्तियों के आवेदन ऑल इंडिया से मांगे जा रहे हैं। अगर आप इंडिया में किसी भी स्टेट या डिस्ट्रिक्ट में रहते हैं तो आप सभी कैंडिडेट्स मेल और फीमेल अप्लाई कर सकते हैं। आपका सपना है रेलवे में नौकरी पाने का। तो इस Railway vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए सबसे अच्छी बात है की आपकी कोई भी exam नहीं होने वाली है। बिना exam के सीधी भर्ती के माध्यम से आपको नौकरी मिलने वाली है तो इसके आवेदन शुरू हो चूके हैं। आवेदन कब से कब तक चलेंगे, कैसे अप्लाई करना है, सेलेक्शन का प्रोसेसर क्या रहेगा, कौन कौन सी पोस्ट पर ही भर्ती निकाली गई है। step by step आपको सारी इन्फॉर्मेशन बताएंगे।

रेलवे की तरफ से नॉर्थ ईस्ट फ्रंट टायर रेलवे एन ऐफ़ आर की रिक्रूटमेंट के नोटिफिकेशन जारी हो चूका है।

इस vacancy में प्लम्बर की वेकेंसी है, कारपेंटर , गैस कटर , मेकानिकल और मैकेनिक टूल्स , फीटर , टर्नर , इलेक्ट्रीशियन , पाइप फीटर , वेल्डर , इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक्स और भी Railway vacancy है। टोटल वेकेंसी की बात की जाये तो बड़ी भर्ती यहाँ पर देखने को मिल रही है। 5647 पोस्ट पर भर्ती है,

जिसके आवेदन आप सभी से ऑनलाइन मांगे जा रहे है और ऑल इन सभी कैंडिडेट्स मेल और फीमेल अप्लाई कर सकते हैं। इसके आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चूके हैं। qualifications में दसवीं, बारहवीं और आई टी आई पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

AGE:

अब बात की जाएगी इन भर्ती के लिए एज लिमिट क्या है? तो कम से कम 15 साल और मैक्सिमॅम 24 साल। SC, ST को 3 साल की छूट है।

Application fees:

ऐप्लिकेशॅन फीस की बात की जाए तो यहाँ पर जो फीस है जनरल के लिए मात्र ₹100 फीस है SC, ST वालों के लिए ₹50 फीस है। आप सभी को पेमेंट ऑनलाइन करना होगा। किसी भी माध्यम से आप करा सकते हैं।

qualifications:

क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो दसवीं पास 12th पास आई टी आई पास डिग्री पास सभी कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

documents:

आधार कार्ड, ईमेल, मोबाइल नंबर फोटोग्राफ स्कैन करके आपको अपलोड करनी होगी। सिग्नेचर भी आपको लगाना होगा। आपकी जो भी सर्टिफिकेट है वो तैयार रखने है उसके बाद अगर आपके पास में cast सर्टिफिकेट अगर आप SC, ST, OBC कैटेगरी में आते है। उसके बाद आपका एज प्रूफ आपको लगाना होगा। चाहे वो बर्थ सर्टिफिकेट हो या फिर दसवीं की मार्कशीट हो। ये सभी डाक्यूमेंट्स आपको लगाने होंगे।

Apply now: sarkari result

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments