Mr. Beast: मिस्टर बीस्ट की कमाई जान कर उड़ जाएं आपके होश। 2024

Mr. Beast: मिस्टर बीस्ट की कमाई जान कर उड़ जाएं आपके होश।

Mr. Beast: आज हम बात करने वाले है दुनिया के सबसे बड़े और सबसे अमीर youtuber यानी कि मिस्टर बीस्ट के बारे में जिनका YouTube पर करोड़ो में सब्सक्राइबर्स है। मिस्टर बीस्ट YouTube से कितना कमाते है आइए जानते है।

Mr. beast का असली नाम जेम्स स्टीफन ” जिमी ” डोनाल्डसन है इनका जन्म 7 मई, 1998 को हुआ था उनके सब्सक्राइबर Mr. Beast के नाम से जानते है। Mr. Best एक अमेरिकी youtuber है।

“MrBeast की कमाई: कैसे एक यूट्यूबर ने कमाए लाखों डॉलर!”

दरअसल टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क ने मिस्टर बीस्ट से X पर एक वीडियो पोस्ट करने को कहा था लेकिन मिस्टर बीस्ट ने मना कर दिया कहा वीडियो बनाने में उनके लाखों रुपए खर्च होंगे और अगर X पर अरबों व्यूज भी आ जाएं फिर भी उन्हें लागत का रत्ती भर भी वापस नहीं मिलेगा  मिस्टर बीस्ट ने X पर एक वीडियो शेयर किया और धमाका हो गया मिस्टर बीस्ट ने 16 जनवरी को 1 डॉलर Vs 10 करोड़ डॉलर कार टाइटल से वीडियो शेयर किया जो कि 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है  वीडियो एलन मस्क ने शेयर किया था एक्स की सीईओ लिंडा ने भी Mr. Beast का वीडियो शेयर किया।

मिस्टर बीस्ट के 5 youtube चैनल है अमेरिका के साउथ कैरोलिना स्थित ग्रीन विले में 8 करोड़ से ज्यादा का स्टूडियो  जिसमें 100 एकड़ जमीन है वीडियो शूट करने के लिए वेयरहाउस भी मौजूद है यहीं पर ज्यादातर वीडियो शूट होते हैं जिम्मी महज 13 साल के थे शुरुआत में माइंड क्राफ्टऔर कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स से गेम खेलते और वीडियो बनाकर डालते थे।

मां को भी कई सालों तक पता नहीं था कि बेटा क्या कर रहा है Mr. Beast ने ग्रीन मिले की क्रिश्चियन अकेडमी से शुरुआती पढ़ाई की जिसके बाद वो ईस्ट कैरोलिना यूनिवर्सिटी में पढ़े लेकिन कुछ समय के लिए ही फिर वही हुआ जो अधिकतर कामयाब लोगों के साथ होता है कॉलेज छोड़ दिया  2012 में जब 13 साल की उम्र में जिमी ने youtube चैनल का शुरुआत किया तब चैनल का नाम  Mr. Beast 6000 था फिर बाद में चैनल का नाम बदल कर Mr. Beast कर दिया।

गेम्स और कॉमिक ट्यूटोरियल बनाने की शुरुआत की इसके बाद अलग-अलग यूट्यू बर्स की कमाई से जुड़े विडियोज बनाने शुरू किए लेकिन व्यूज कितने मिले काफी कम सिर्फ हजारों में लेकिन मिस्टर बीस्ट रुके नहीं प्रयोग करना जारी रखा रिएक्शन विडियोज बनाने चालू किए में 2016 में रिएक्शन विडियोज की वजह से 30,000 फॉलोअर्स तक पहुंचे ।

इसके बाद Mr. Beast ने जनवरी 2017 में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें 1 से लेकर 1 लाख तक गिनती गिन रहे थे। फिर वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक कमेंट पिन किया जिसमें लिखा था प्लीज सब्सक्राइब कर लीजिए यह वीडियो बनाने में बहुत मेहनत लगी है अगर अगर आप सब्सक्राइब कर लेंगे तो मैं आपको एक कार खरीद कर दूंगा और वीडियो ट्रेड कर गया 12 लाख से ज्यादा लाइक्स आए 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा।

2017 के बाद से मिस्टर बीस्ट YouTube को अच्छे से समझ गए स्टंट,सर्वाइवल चैलेंज , ब्लॉग्स महंगी जगहों पर जाना एक्सपीरियंस शूट करना गेम्स को रियल लाइफ सेट बताकर खेलना इन सबके विडियोज बनाने शुरू कर दिए थे।

एक वीडियो ऐसा बनाया जिसमें सांपों से भरे बाथ टब में बैठे थे वीडियो में लोगों को चैलेंज भी किया कि वह भी ऐसा ही करके दिखाएं जिमी स्क्विड गेम को रियल लाइफ सेट बनाकर भी खेले इस वीडियो को अब तक 56 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है एक और वीडियो बनाया जिसमें वो लोगों को जॉब छोड़ने पर लगभग 83 लाख दे रहे हैं।

फोब्स रिपोर्ट:

फोब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में Mr. Beast के चैनल पर 1 हजार करोड़ से ज्यादा व्यूज आए थे इसमें उन्होंने उस साल 448 करोड़ की कमाई की थी।

Mr. Beast के पास 30 लोगों की टीम है सभी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं अपने youtube कैरियर में अब तक फॉलोवर्स को पैसे देने के अलाव लक्जरी गाड़ियां और आलीशान हवेलियां भी दी हैं एक बार तो उन्होंने एक बेघर इंसान को 8 लाख 30 हजार रूपए दिए थे इसका वीडियो भी उन्होंने youtube पर अपलोड किया था जो काफी वायरल भी हुआ था।

सेलिब्रिटी नेटवर्थ वेबसाइट: सेलिब्रिटी नेटवर्थ वेबसाइट के मुताबिक

मिस्टर बीस्ट की सालाना कमाई करीब 400 करोड़ रुपये यानी 54 मिलियन डॉलर है.

महीने में उनकी कमाई करीब 56.91 करोड़ रुपये है.

दिन में उनकी कमाई करीब 2.62 करोड़ रुपये है.

उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 500 मिलियन डॉलर है.

इसके अलावा वह चैरिटी के कई काम भी करते हैं जनवरी 2023 में 1000 ब्लाइंड पीपल सी फॉर द फर्स्ट टाइम नाम का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह डॉक्टर से घिरे थे उन्होंने 1हजार लोगों की आंख की रोशनी ठीक कराने का दावा किया जिसके बाद कुछ लोगों को 8 लाख रुपए कैश भी दिए गए साल 2022 में टाइम मैगजीन ने मिस्टर बीस्ट को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक बताया था मिस्टर बीस्ट को अप्रैल 2023 में हॉवर्ड बिजनेस स्कूल में लेक्चर के लिए भी बुलाया गया था।

Instagram पर किए गए पोस्ट में Mr. Beast ने इस बारे में बताया था 2023 में ईस्ट कैरोलाइन यूनिवर्सिटी ने कंटेंट क्रिएटर्स एजुकेशन प्रोग्राम के लिए मिस्टर बीस्ट से पार्टनरशिप भी की थी।

YouTube – 331 M subscriber

Instagram – 61.7 M followers 

https://youtu.be/NJlbi_DEDUI?feature=shared

8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? 2024

 

 

 

 

 

 

 

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments