“पान के पत्ते को आयुर्वेद में क्यों माना जाता है चमत्कारी, जानिए इसके फायदे”

पान के पत्ते को आयुर्वेद में क्यों माना जाता है चमत्कारी, जानिए इसके फायदे"

Health tips: पूरी दुनिया में लगभग 60 करोड़ लोग ऐसे हैं जो की रोज पान के पत्ते यूज़ करते हैं लेकिन इनमे से बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो की इसके अमेजिंग हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं। रिसर्च कहती है की पान के पत्ते के अंदर कुछ ऐसे कम्पाउंड्स होते हैं जो की बैक्टीरियल इन्फेक्शंस को रोकते हैं।

आज हम बात करेंगे पान के पत्ते की और जानेंगे कि कैसे ये छोटा सा पत्ता आपके डाइजेशन से लेकर आपके स्किन और यहाँ तक कि आपकी सांस को भी फ्रेश बनाने में हेल्प करता है। आज आपको कुछ ऐसी पान के पत्ते की बेनिफिटस बताने वाले हैं जो शायद सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

Miraculous benefits of betel leaves: पान पत्ता का चमत्कारी फायदे –

पान का जो पत्ता होता है ये एक ट्रेडिशनल फूड आइटम ही नहीं है बल्कि ये एक औषधि है। एक तरह की दवा है। यानी आपके जख्म को हील कर सकते हैं और आपके हार्ट को भी प्रोटेक्ट करते हैं आइए जानते हैं कि ये पान के पत्ते से आपको क्या क्या हेल्थ बेनिफिटस मिलते हैं और इसको कैसे हमें इस्तेमाल करना होता है।

1. पाचन क्रिया : Digestive system

पान का पत्ता आपके डायजेस्टिव सिस्टम को नैचुरली एस्टीमुलेट करता है जिससे क्या होता है कि आपकी पाचन क्रिया इम्प्रूव होती है। अगर आपको एसिडिटी रहती है या फिर ब्लोटिंग का इश्यू आपको रहता है तो पान के पत्ते का यूज़ आपके लिए काफी ज्यादा बेनेफिशियल हो सकता है।

खाना खाने के बाद अगर आप पान का पत्ता चबाते हैं तो ये डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिवेट करने में मदद करता है जो की आपके फुड को तेजी के साथ और एफ्फिशिएंट्ली डाइजेस्ट करने यानी हज़म करने में हेल्प करता है। अगर आपको कॉन्स्टिपेशन या फिर पेट साफ नहीं होता है तो ऐसे में पान इसके लिए एक बहुत ही बेहतरीन नेचुरल रेमेडी है जो की आप यूज़ कर सकते हैं।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स आपके हेल्थ को इम्प्रूव करते हैं और मोमेंट्स को रेगुलेट करते हैं। ये आपके इन्टेस्टाइन को डीटॉक्सिफाइ करने में मदद करता है, जो कि कॉन्स्टिपेशन की प्रॉब्लम को तेजी के साथ दूर कर सकता है। इस पत्ते का एक इंटरेस्टिंग बेनिफिट ये भी है की ये आपकी बॉडी के मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है।

खाना खाने के बाद पान का एक पत्ता चबाने से खाना तेजी से और अच्छी तरह डाइजेस्ट होने लगेगा और आपका पेट हल्का हल्का महसूस होगा।

2. मुँह से बदबू : Bad mouth

पान का पत्ता का दूसरा फायदा मिलता है दांत और मुँह की सेहत के लिए अगर आपके मुँह से बदबू आती है या आपके गम्स में कोई प्रॉब्लम है। मसूड़े सूज गए हैं या दांत में दर्द रहता है। दांत में कीड़ा लग गया है तो ऐसे में ये एक सिंपल सलूशन है। पान का पत्ता जो की आपको काफी ज्यादा हेल्प कर सकता है। पान के पत्ते में ऐंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ होती है जो की बैक्टीरिया को किल करती है जिससे की आपके मुँह की बदबू दूर होती है और ओरल इन्फेक्शंस का खतरा भी कम होता है।

पान का पत्ता चबाने से ना सिर्फ आपकी सांसों की बदबू दूर होती है। बल्कि आपके माउथ में बैक्टीरियल इन्फेक्शंस भी कम होते हैं। मसूड़े से खुन आना भी कम होता है और मसूड़ों की सूजन भी कम होती है। इसपे एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीस होती है जो की गम्स को टाइटेन करती है, टाइट बनाती है।

और इसी के साथ साथ आपके दांतों के हिलने की जो प्रॉब्लम होती है उसको रोकती है और मसूड़ों में जो दर्द होता है कई बार वो भी आपका कम हो जाता है। पुराने जमाने में पान के पत्ते को एक नेचुरल टूथपेस्ट के रूप में यूज़ किया जाता था।

3. खांसी और सर्दी जुकाम : Cough and cold

पान का पत्ता सांस, खांसी और सर्दी जुकाम के लिए भी एक कारगर और असरदार दवा है। अगर आपको बारबार खांसी या सर्दी की प्रॉब्लम रहती है तो पान के पत्ते को आप एक बार जरूर ट्राई करें। इस पत्ते में कुछ ऐसे कॉंपाउंड होते हैं जो कि आपके फेफड़ों को साइनस को और सांस की नालियों को साफ करते हैं।

ये आपके लंग्स में जमा हुए गाढ़ा बलगम होता है, चिपका हुआ उसको पतला करके निकाल देता है जिससे की आपको सांस में और खांसी में आराम मिलता है। चेस्ट का कंजेस्शन कम होता है। पान के पत्ते का इस्तेमाल सर्दी और खांसी के लिए भी किया जाता रहा है।

ये एक नेचुरल एक्सपेक्टोरेंट की तरह काम करता है और सर्दी खांसी को दूर करता है। अगर किसी बच्चे को भी सर्दी खांसी की शिकायत है, चेस्ट कंजेशन हो रहा है, सांस लेने में दिक्कत हो रहा है तो बस एक पान के पत्ते को थोड़ा सा घी के साथ तवे पे गर्म कर लीजिये और उसको चेस्ट के ऊपर रख दीजिये।

4. मसल्स में दर्द : Muscle pain

अगर आपको जॉइंट्स या मसल्स में दर्द होता है। चाहे वो आर्थराइटिस की वजह से हो या किसी चोट की वजह से हो तो इसके गुण आपकी स्वेलिंग को कम करने में आपकी मदद करता है और दर्द में भी राहत दिलाता है। आप पान के पत्ते का यूज़ पेस्ट बना के कर सकते हैं जिसके पेस्ट को डाइरेक्टली अपने अफेक्टेड पार्ट पे आप लगाइए। इससे बहुत फायदा मिलता है।

आपको रात को सांस लेने में प्रॉब्लम होती है तो पान के पत्ते का जूस हल्का सा गर्म करके आप हनी के साथ मिलाइए और इसको कंज्यूम कर लीजिए, इससे आपको काफी ज्यादा रिलीफ मिलेगा। पान का पत्ता जॉइंट पेन और मसल पेन को भी कम करता है।

पान के पत्ते के कौन-कौन से स्वास्थ्य लाभ बताए गए हैं ?

पान के पत्ते के कई स्वास्थ्य लाभ बताए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

1. पाचन में सुधार: पान का पत्ता आपके पाचन तंत्र को प्राकृतिक रूप से उत्तेजित करता है, जिससे पाचन क्रिया में सुधार होता है। यह एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में लाभकारी हो सकता है.

2. डाइजेस्टिव एंजाइम्स को सक्रिय करना: खाना खाने के बाद पान के पत्ते को चबाने से डाइजेस्टिव एंजाइम्स सक्रिय होते हैं, जिससे भोजन तेजी से और प्रभावी ढंग से पचता है.

3. कब्ज़ और आंतों की सफाई: पान के पत्ते का उपयोग कब्ज़ की समस्या को दूर करने के लिए एक प्राकृतिक उपाय के रूप में किया जा सकता है, क्योंकि यह आंतों को डिटॉक्सिफाई करता है.

4. मुँह और दांतों की सेहत: पान के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुँह की बदबू और ओरल इन्फेक्शंस को कम करते हैं। यह मसूड़ों की सूजन और दर्द को भी कम करता है.

5. सर्दी और खांसी में राहत: पान का पत्ता एक प्राकृतिक एक्सपेक्टोरेंट के रूप में काम करता है, जो सर्दी और खांसी में राहत देता है। यह श्वसन तंत्र को साफ करता है और चेस्ट कंजेशन को कम करता है.

6. जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में राहत: पान के पत्ते के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द को कम करने में मदद करते हैं.

इन लाभों के साथ, पान का पत्ता एक पारंपरिक औषधि के रूप में भी जाना जाता है, जो विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपयोगी हो सकता है.

 

youtu.be/pcboYZUF8ZI?feature=shared

thenewsofhindi.com/category/health-tips/

healthy tips 

खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाते हैं तो जान लीजिए इसके दुष्प्रभाव!”

 

Effective Remedies for Knee Pain: घुटनों के दर्द का सही और सटीक इलाज

 

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments