Life Insurance Vs General Insurance: दोनों में क्या अंतर है 2024

Life Insurance Vs General Insurance

Life Insurance Vs General Insurance:आज की डेट में एक आम आदमी अपने से पहले अपनी फैमिली को सिक्योर करने पर फोकस करता है इसके लिए कई तरह की फाइनेंशियल प्लानिंग सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट भी करता है कई लोगों से आपने सुना होगा कि इन्वेस्टमेंट के पर्पस से घर खरीद लो खाली जमीन ले लो या फिर सोना ही ले लो ।

लेकिन कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको अपने पोर्टफोलियो में लाइफ इंश्योरेंस को शामिल जरूर करना चाहिए अब लाइफ इंश्योरेंस क्या है यह तो आप सभी जानते होंगे लेकिन आज जानेंगे इसके टाइप्स प्लांस और बाकी सारी डिटेल् ।

Life Insurance Vs General Insurance: दोनों में अंतर

लाइफ इंश्योरेंस आपको और आपके फैमिली को सिक्योरिटी देता है इसमें इंश्योरेंस होल्डर और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक एग्रीमेंट होता है जिसके अकॉर्डिंग अगर किसी एक्सीडेंट में इंश्योरेंस होल्डर की डेथ हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी फैमिली या नॉमिनी को फाइनेंशियल मदद करने के लिए एक फिक्स्ड अमाउंट देती है।

इसमें इंश्योरेंस होल्डर हर साल एक फिक्स्ड अमाउंट का प्रीमियम देता है यानी यह उस  समय में आपकी फैमिली का साथ देता है जब उन्हें पैसे और सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है लाइफ इंश्योरेंस प्लान कई तरह के होते हैं और उसी हिसाब से इंश्योरेंस होल्डर को कवरेज मिलता हैआखिर लाइफ इंश्योरेंस प्लान कितने तरह के होते हैं।

1. टर्म लाइफ इंश्योरेंस:

पहला है टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान यह प्लान एक फिक्स टाइम के लिए खरीदा जाता है चुने गए टेनोर में यह पूरी तरह से रिस्क कवर करता है लेकिन हां इसमें मैच्योरिटी बेनिफिट शामिल नहीं होता है।

2. यूनिट लिंकड इंश्योरेंस प्लान:

दूसरा है यूनिट लिंकड इंश्योरेंस प्लान इस प्लान में सेफ्टी और इन्वेस्टमेंट दोनों शामिल है इसमें इन्वेस्टमेंट वाले हिस्से को बॉन्ड और शेयर में लगाया जाता है और म्यूचुअल फंड की तरह आपको यूनिट मिल जाती है ऐसे में रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर टोटली बेस्ड होता है।

3. एंडोमेंट प्लान:

तीसरा है एंडोमेंट प्लान इस प्लान में बीमा और इन्वेस्टमेंट शामिल होते हैं इनमें एक फिक्स टाइम के लिए रिस्क कवर होता है और उस ड्यूरेशन के खत्म होने के बाद बोनस के साथ सम एश्योर्ड पॉलिसी होल्डर को वापस कर दिया जा है।

4. मनी बैंक:

मनी बैंक इसमें भी एंडोमेंट प्लान की तरह इन्वेस्टमेंट और बीमा का कॉमिनेशन एक फिक्स टाइम के लिए होता है लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी में बोनस के साथ सम अश्योर्ड की वापसी इंस्टॉलमेंट्स में की जाती है और पॉलिसी खत्म होने के टाइम पर आखरी इंस्टॉलमेंट आपको मिलती है।

5. होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान:

सबसे आखिर में है होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान इस पॉलिसी का कोई टर्म नहीं होता यानी आपको पूरी लाइफ के लिए इंश्योरेंस कवर मिलता है पॉलिसी होल्डर की डेथ होने पर नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिलता है कई लोग लोग लाइफ इंश्योरेंस प्लान और जनरल इंश्योरेंस प्लान को एक ही समझते हैं।

लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में क्या फर्क है

लाइफ  इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस दोनों ही अलग-अलग होती है लाइफ इंश्योरेंस आपके जीवन को कवरेज देता है जबकि जनरल इंश्योरेंस लाइफ के तमाम मुश्किल पड़ाव पर आपका साथ निभाता है व सभी इंश्योरेंस जो नॉन लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है यानी लाइफ इंश्योरेंस के दायरे में नहीं आते हैं उन्हें जनरल इंश्योरेंस कहा जाता है

इसमें एक प्रीमियम प्रयम के भुगतान के बदले इंश्योरेंस कंपनी किसी भी संपत्ति के नुकसान एक्सीडेंट्स बीमारी के बदले कंपनसेशन की गारंटी देती है यानी तमाम संपत्तियों की इकोनॉमिक वैल्यू की सुरक्षा के लिहाज से जनरल इंश्योरेंस कराया जाता है हेल्थ इंश्योरेंस ट्रेवल इंश्योरेंस होम इंश्योरेंस व्हीकल इंश्योरेंस वगैरह  वगैरह जनरल इंश्योरेंस का ही पार्ट है।

 

https://thenewsofhindi.com/top-5-post-office-schemes/

https://youtu.be/zSM_gKzKyG8?feature=shared

सुबह खाली पेट हल्दी पानी पीने के 10 चमत्कारी फायदे।

1 कारण क्यों आपका पाचन कमजोर है और इसे कैसे ठीक करें (गैस, अम्लता, अपच और कब्ज)

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments