BSNL ने Jio4G यूजर्स के लिए लॉन्च की नई 4G और 5G सर्विस, जानें पूरी जानकारी

BSNL ने Jio4G यूजर्स के लिए लॉन्च की नई 4G और 5G सर्विस, जानें पूरी जानकारी

BSNL: अगर आप भी सरकारी कंपनी BSNL के ग्राहक हैं, यानी कस्टमर हैं, तो खुश हो जाइए क्योंकि अब Jio 4G यूजर्स के लिए यह सर्विस लॉन्च कर दी गई है। अब तक यह सर्विस सिर्फ प्राइवेट कंपनियों के यूजर्स को ही मिलती थी।

बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने वाली है। इसके विस्तार को लेकर भी सरकार ने संसद में बयान दिया है। आइए जानते हैं कि बीएसएनएल की यह नई सर्विस क्या है और सरकार ने 4G और 5G को लेकर क्या कहा।

सरकार की घोषणा: BSNL

सरकार ने संसद में बताया कि बीएसएनएल नेटवर्क इंप्रूव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस साल अक्टूबर तक 50,000 से ज्यादा 4G साइट्स इंस्टॉल की जा चुकी हैं, जबकि इनमें से 41,957 साइट्स ऑन एयर हो चुकी हैं। इन 4G टावरों के लगाए जाने से कनेक्टिविटी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो गई है।

इसके अलावा, फाइबर नेटवर्क पर भी बीएसएनएल तेजी से काम कर रहा है। ट्रायल प्रोसेस भी लगभग पूरा हो चुका है। अब सवाल उठता है कि बीएसएनएल 4G और 5G नेटवर्क की शुरुआत कब से होगी? इस सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि पूरा नेटवर्क आत्मनिर्भर भारत पहल को ध्यान में रखते हुए रोल आउट किया जाएगा। देश भर में 4G साइट्स पर काम तेज़ी से चल रहा है। वहीं, बीएसएनएल 5G पर भी तेजी से काम कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद बीएसएनएल स्पीड टेस्ट की वीडियो कॉल की थी।

4G और 5G सिम कार्ड के लिए प्रक्रिया:

BSNL यूजर्स को 4G और 5G सिम कार्ड मुफ्त में मिल सकते हैं। इसके लिए उन्हें bsnlspeedtest.in वेबसाइट पर जाकर टेस्ट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को नया 4G या 5G सिम कार्ड मुफ्त में मिल जाएगा।

 

एचडी कॉलिंग एक्टिवेट करने की प्रक्रिया:

BSNL यूजर्स को एचडी कॉलिंग के लिए अपने फोन के मैसेज ऐप पर जाना होगा। फिर उन्हें 53733 पर एक एसएमएस भेजना होगा, जिसमें ACT VOLTE (ACT V O L T E) टाइप करके भेजना होगा। कुछ मिनटों बाद यूजर के नंबर पर एक मैसेज आएगा, और उनका VOLTE सर्विस एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद यूजर्स एचडी कॉलिंग कर सकते हैं, लेकिन एचडी कॉलिंग करने के लिए यूजर्स को 4G नेटवर्क वाले क्षेत्र में होना चाहिए या वे अपने घर के वाई-फाई से कनेक्ट करके भी एचडी कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।

 

बीएसएनएल का बढ़ता ग्राहक बेस:

BSNL को पिछले 3 महीने में 65 लाख से ज्यादा नए मोबाइल यूजर्स मिले हैं। कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद लाखों यूजर्स ने सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर का दामन थामा। वहीं, बड़ी संख्या में Jio और Airtel को लाखों सब्सक्राइबर खोने पड़े। बीएसएनएल ने अगस्त में 25 लाख सब्सक्राइबर जोड़े, जबकि जुलाई में 29 लाख नए ग्राहक जुड़े थे। यानी, दो महीनों में बीएसएनएल ने 54 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।

 

https://youtu.be/CSI5OFRy1gU?si=2ZVJBcsPo-ugSUdY

 

CERT-In: Apple डिवाइस के यूजर्स के लिए हाई अलर्ट एडवाइजरी जारी 2024

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments