FD: 2024 में बैंकों की ब्याज दरें, कहां मिलेगा सबसे अच्छा रिटर्न?

2024 में बैंकों की ब्याज दरें: कहां मिलेगा सबसे अच्छा रिटर्न?

क्या आप फिक्स डिपॉजिट यानी FD में निवेश करने का सोच रहे हैं एफडी एक सेफ और गारंटी वाला निवेश है लेकिन सबसे बढ़िया रिटर्न पाने के लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सा बैंक आपको सबसे बेहतर इंटरेस्ट रेट दे रहा है

 

सात बैंक्स जो FD पर आपको शानदार रिटर्न दे रहे हैं।

 

 

1 – HDFC Bank:

एक साल के FD पर आम नागरिक को 6.6% और सीनियर सिटीजन को 7.1% का इंटरेस्ट मिल रहा है।

 

2 – ICICI Bank:

आईआईआई बैंक एक से 15 महीने की FD पर आम नागरिकों को 6.7 % और सीनियर सिटीजंस को 7.2 % का इंटरेस्ट मिल रहा है।

 

3 – Kotak Mahindra Bank:

एक साल के FD पर आम नागरिक को 7.1% और सीनियर सिटीजन को 7.6% का इंटरेस्ट मिल रहा है।

 

4 – Federal Bank:

एक साल के FD पर आम नागरिक को 6.8% और सीनियर सिटीजन को 7.3% का इंटरेस्ट मिल रहा है।

 

5 – SBI Bank:

1 साल की एफडी पर एसबीआई आम नागरिकों को 6.8% और सीनियर सिटीजंस को 7.3 का इंटरेस्ट रेट देता है।

 

6 – PNB Bank:

1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.85 %और सीनियर सिटीजंस को 7.35% का इंटरेस्ट रेट मिलता है ।

 

7 – Canara Bank:

1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.85 %और सीनियर सिटीजंस को 7.35% का इंटरेस्ट रेट मिलता है ।

 

यह सात बैंक आपको एफडी पर सबसे अच्छे रिटर्न दे रहे हैं निवेश से पहले इनके ब्याज दर को जरूर चेक करें और अपने पैसे को सही तरीके से प्लान करें।

 

https://youtu.be/NSYaUF83s0w?feature=shared

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments