top 5 Best laptop Under 40000 in November 2024

top 5 Best laptop Under 40000 in November

top 5 Best laptop: आज हम आपको टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं, जो 2024 में आपके सभी कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल, गेमर, या फिर किसी बजट रेंज में लैपटॉप ढूंढ रहे हों, हमारे पास हर प्रकार की ज़रूरत को पूरा करने वाले लैपटॉप्स की लिस्ट है। आइए जानते हैं इन बेस्ट लैपटॉप्स के बारे में, जो परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और फीचर्स के मामले में सबसे बेहतरीन हैं।”

अगर आप ₹40,000 के बजट में एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं! आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको 2024 के बेस्ट लैपटॉप्स अंडर ₹40,000 के बारे में बताएंगे। चाहे आप एक स्टूडेंट हों, ऑफिस काम के लिए लैपटॉप की तलाश कर रहे हों,

या फिर हल्के गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए लैपटॉप ढूंढ रहे हों, हमारे पास हर जरूरत के हिसाब से परफेक्ट लैपटॉप्स की लिस्ट है। जानिए, कौन से लैपटॉप्स इस बजट में सबसे अच्छा प्रदर्शन और फीचर्स देते हैं, और क्या आपको उन्हें चुनने से पहले ध्यान में रखना चाहिए।”

₹40,000 के अंदर top 5 Best laptop: पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स!

1.  HP laptop 15

सबसे पहला लैपटॉप है HP का laptop 15, इसके अंदर हमें प्राइवेसी शटर कैमरा मिल जाता है लेटेस्ट 13 जनरेशन i3 का 1315 य प्रोसेसर दिया गया है प्रोसेसर के पीछे U लिखा हुआ है इसका मतलब ये होता है कि U सीरीज के जितने भी प्रोसेसर है।”

अगर आपको बिल्कुल भी हैवी काम नहीं करने लेकिन आपको बैटरी बैकअप लंबा चाहिए और प्रोफेशनल यूज के लिए तो यह लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए ठीक है ज्यादा हैवी वाले काम ये लैपटॉप हैंडल नहीं कर सकते है लेकिन आपका काम भी हो जाएगा और आपको बैटरी बैकअप U सीरीज के प्रोसेसर के अंदर सबसे बढ़िया मिल जाता है।”

क्योंकि ये पावर एफिशिएंट प्रोसेसर होते हैं 8gb की रैम है 512gb की एसएसडी दोनों चीजेंएक्सपेंडेबल है 15.6 इंचे की फुलेश एंटी क्लियर डिस्प्ले मिल जाती है एक नॉर्मल डिस्प्ले होती है ना जो फुल साइज वो 15.6 इंचे की होती है।”

डिस्प्ले के अंदर हमें 250 Nits की ब्राइटनेस और 45 NTSC मिल जाता है स्टैंडर्ड डिस्प्ले जो कि इस बजट के ऑलमोस्ट हर एक लैपटॉप के अंदर मिल जाती है वैसे तो यह गेमिंग लैपटॉप नहीं है।

एक्सपेक्टेशन सेट नहीं करनी है लेकिन कभी-कभी गेम्स खेलने का मन कर जाता है घर के अंदर अगर बच्चे हैं तो उन्होंने तो गेम्स खेलनी है तो इसमें ठीक-ठाक सी परफॉर्मेंस मिल जाती है इसमें intel की UHD ग्राफिक्स है MS office लाइफ टाइम फ्री मिलेगा। 41 Whrs बैटरी और साथ में 65-watt का चार्जर मिल जाएगा। 1x type C USB और 2x USB Type A है।

 

इस लैपटॉप को बाय करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट या अमेजन से ले सकते है। इसका प्राइस 40,490 रुपए है।

BUY NOW – https://amzn.in/d/5rHSw0K

 

2. Asus vivo book 15 

इस लैपटॉप में आपको 180° HINGE मिल जाती है मतलब आप अपने हिसाब से स्क्रीन को फ्लैट कर सकते है दूसरा इसमें मिलिटरी क्रेड ड्यूरेबल वो भी मिल जाती है मतलब ये है कि लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी सर्टिफाइड है टोटल 11-12 टेस्ट ऑलरेडी इसके ऊपर हो चुके हैं मिलिट्री ग्रेड ड्युरेबिलिटी जिस भी लैपटॉप के अंदर आपको मिलती है उसका सिंपल सा मतलब होता है कि उसकी बिल्ड क्वालिटी तगड़ी है।”

इसके अंदर हमें i5 मिल जाता है इसमें i5 का 1235 U प्रोसेसर दिया गया है U सीरीज का प्रोसेसर है लेकिन U सीरीज में लंबा बैटरी बैकअप मिलता है इसमें 8gb रम 512gb SSD बोथ आर एक्सपेंडेबल डि डिस्प्ले सेम है 15.6 इंचे इस की फुल HD एंटी क्लियर डिस्प्ले है 250Nits ब्राइटनेस वाली intel के iRIS ग्राफिक्स मिल जाते है।”

MS office lifetime फ्री मिल जाता है। और साथ में 1 साल के लिए एंटीवायरस मिलेगा। Backlight keyboard है। बहुत सारे फीचर्स आपको इस लैपटॉप में मिल जाएंगे हैं जैसा मर्जी काम करो ये लैपटॉप आपका हैंडल कर लेगा ।

 

 

 

इस लैपटॉप को बाय करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट या अमेजन से ले सकते है। इसका प्राइस 43,000 रुपए है।

BUY NOW – https://amzn.in/d/9YA94IL

 

3. Acer Aspire Lite

इसके अंदर जो आपको परफॉर्मेंस मिल जाएगी वो इससे पहले वाले दोनों लैपटॉप्स के अंदर नहीं मिलने वाली क्योंकि इसके अंदर हमें i5 का 12 जनरेशन 12450 H का प्रोसेसर मिलता है अब यहां पे H आ गया पीछे प्रोसेसर के नाम के पीछे। H का मतलब होता है कि हैवी काम करने के लिए ये प्रोसेसर बने होते हैं।”

अगर आपको गेमिंग करनी है उसके लिए भी आपको H सीरीज का प्रोसेसर ही मिलेगा लेकिन वहां पे डेडिकेटेड ग्राफिक कार्ड भी चाहिए होता है उसकी बात हम आगे करेंगे । लेकिन H सीरीज का मतलब है हैवी काम बैटरी बैकअप कम । क्योंकि इस प्रोसेसर का जो मेन मोटिव होता है वो होता है परफॉर्मेंस निकाल के देनी, बैटरी बैकअप चाहे थोड़ा कम हो जाए 180° HINGE मिल जाती है।”

 

इसके अंदर जो आपको  बैकलाइट कीबोर्ड मिल जाएगा । 12gb रम के साथ ही 512gb की एसएसडी है इसकी जो रैम है दैट इज नॉट एक्सपेंडेबल बट स्टोरेज को हम एक्सपेंड कर सकते हैं 15.6 इंचे की FHD IPS डिस्प्ले, 250 nits की ब्राइटनेस 60 Hz का रिफ्रेश रेट एंड 45 NTSC स्टैंडर्ड डिस्प्ले । Intel UHD ग्राफिक्स के साथ ही एमएस ऑफिस में लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ में दिया गया। 54 Whrs की बैटरी के साथ ही 90 वाट का चार्जर दिया गया है।

 

 

 

इस लैपटॉप को बाय करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट या अमेजन से ले सकते है। इसका प्राइस 45,000 रुपए है। 

BUY NOW – https://amzn.in/d/cxDgRtr

 

4. Asus Vivo 15 i5

सके अंदर i5 का 12500 H प्रोसेसर है इस बजट के अंदर आपको इससे तगड़ा प्रोसेसर दूसरे किसी लैपटॉप के अंदर नहीं मिलने वाला । 8gb की रैम है जाती है 512gb की SSD है बोथ आर एक्सपेंडेबल , अब इस लैपटॉप को लेने के क्या फायदे हैं मैकेफी एंटीवायरस मिल जाएगा।”

एक साल के लिए प्राइवेसी शटर कैमरा दिया गया है बैक लिट कीबोर्ड है मिलिटरी ग्रेड ड्युरेबिलिटी है 180° हिंज मिल जाती है यानी कि जो एडिशनल फीचर्स का एक बंडल है सबसे ज्यादा एडिशनल फीचर्स आपको इस लैपटॉप के अंदर हैं।”

डिस्प्ले सेम है 15.6 इंच FHD एंटी क्लेयर डिस्प्ले 60 हट्स का रिफ्रेश रेट है है intel iris ग्राफिक्स है MS ऑफिस लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ में मिल जाएगा , 42 वायरस की बैटरी के साथ 65 वाट का एडेप्टर दिया है सारी नेसेसरी बोट्स है लैपटॉप में तो आप इस लैपटॉप को चेक कर सकते है।

 

 

 

इस लैपटॉप को बाय करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अमेजन से ले सकते है। इसका प्राइस 44,990 रुपए है। 

 

BUY NOW – https://amzn.in/d/7mN6RF5

 

5. MSI THIN 15

ये लैप टॉप उन यूजर्स के लिए है जिनका बजट थोड़ा ज्यादा है क्योंकि इसका प्राइस ₹ 49,000 है लेकिन बेस्ट लैपटॉप है। इसमें i5 – 12450H का प्रोसेसर दिया गया है ये गेमिंग लैपटॉप है गेमिंग लैपटॉप के अंदर डेडीकेटेड ग्राफिक्स मिल जाता है। गेमिंग लैपटॉप सिर्फ गेम खेलने के लिए नहीं होता।

अगर आपको कंटेंट क्रिएशन वाले काम करने है या कोई हैवी काम करना है उसके लिए बेस्ट होता है। क्योंकि प्रोफेशन लैपटॉप के अंदर डेडीकेटेड ग्राफिक्स नहीं मिलता है।

सभी लैपटॉप्स के अंदर आपको सिर्फ एक साल की वारंटी मिलती है लेकिन इसके अंदर आपको पूरे 2 साल की वारंटी मिल जाती है 8gb की रैम है 512gb की SSD है दोनों चीजें एक्सपेंडेबल हैं।”

जब भी आप गेम लैपटॉप बाय कर रहे हो रैम एंड स्टोरेज दोनों चीजें एक्सपेंडेबल होनी चाहिए। अगर दोनों में से एक भी मिसिंग है फिर दिक्कत होगी। 15.6 इंचे की FHD डिस्प्ले 144 हट्ज का रिफ्रेश रेट।

लैपटॉप बाय करते समय रिफ्रेश रेट 144 HZ का मिनिमम होना चाहिए अगर 120 Hz है फिर भी अच्छा रहेगा। लेकिन प्रेफर करना 144 हट्ज वाली डिस्प्ले मिल जाए । मोस्ट इंपोर्टेंट चीज है ग्राफिक कार्ड , जो लैपटॉप लेते समय जरूर देखना चाहिए।

 

 

 

 

 

इस लैपटॉप को बाय करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अमेजन से ले सकते है। इसका प्राइस 43,990 रुपए है। 

buy Now – https://amzn.in/d/9ECg3Fo

 

https://thenewsofhindi.com/vivo-x200-series-2024-specifications/

https://thenewsofhindi.com/samsung-galaxy-s24-fe-samsung-galaxy-s24/

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments