Cyber fraud पर भारत सरकार का सख्त नियम। 2024

Cyber fraud पर भारत सरकार का सख्त नियम। 2024

Cyber fraud: भारत सरकार ने साइबर फ्रॉड और भ्रम फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करनी शुरू कर दी है अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके लिए सरकार ने एक नए नियम बनाए हैं जिसमें साइबर फ्रॉड और भ्रम फैलाने वाले लोगों के अलावा सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों पर भी सक्ति दिखाई है अब टेलीकॉम कंपनी को भी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर को हायर करना होगा और सरकार के साथ डाटा शेयर करना होगा।

Cyber fraud पर भारत सरकार का सख्त नियम क्या है ?

हालांकि ऐसे कई सख्त कदम है जो सरकार उठाने जा रही है देश में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए सरकार ने साइबर सिक्योरिटी को सख्त बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं अब फेक मैसेज फॉरवर्डिंग पर भी सरकार ने कड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है क्योंकि फेक न्यूज मैसेज या गलत सूचनाएं फैलाते हैं बल्कि सोसाइटी में अफवाहें भी फैलाते हैं।

1 – अगर आप किसी को फर्जी या फेक मैसेज फॉरवर्ड करते हैं तो यह साइबर अपराध माना जाएगा।

2 – मोबाइल फोन के लिए IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है।

3 – अगर कोई IMEI नंबर को बदलता है तो यह कानूनन अपराध होगा। IMEI नंबर मोबाइल की पहचान का यूनिक कोड होता है और इसे बदलने से साइबर अपराधी ट्रेसिंग से बच सकते थे मगर अब साइबर अपराधी फोन की आईएमईआई नंबर को बदल नहीं पाएंगे।

भारत सरकार ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को सीटीएसओ को नियुक्त करने को कहा है।

CTSO चीफ टेलीकम्युनिकेशन सिक्योरिटी ऑफिस इनका काम यह इंश्योर करना होगा कि नेटवर्क सुरक्षित हो और साइबर अपराधों को रोकने के लिए उचित क उठाए जाए साइबर सुरक्षा के नए नियमों के तहत कोई घटना या सूचना मिलती है तो उस पर 6 घंटे के अंदर कारवाही करनी होगी।

इसके अलावा उससे जुड़ी घटना व्यक्ति और मोबाइल नंबर जैसी सभी डिटेल्स 24 घंटे के अंदर सरकार को तय फॉर्मेट में देनी होंगी नए नियम लागू होने से अपराधियों तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी अगर 2024 के जनवरी से अप्रैल तक के साइबर क्राइम के आंकड़े देखें तो वह काफी ज्यादा शॉकिंग है 7 लाख 40 हजार साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गई हैं।

साइबर क्राइम के चलते काफी लोगों को नुकसान हुआ है इसकी चपेट में अब तक 7000 करोड़ लोग आ चुके हैं। 

 

कौन से साइबर क्राइम ज्यादा है ?

सबसे ज्यादा अगर साइबर क्राइम देखें तो ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी हुआ है गेमिंग ऐप से ओटीपी स्कैम से और डेटिंग ऐप से भी काफी लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं सरकार सभी साइबर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है अब आपकी हर एक्टिविटी पर CTSO की नजर होगी।

क्या है PAN 2.O 2024

https://youtu.be/dfXUZu8i4GM?feature=shared

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Newest Oldest
Inline Feedbacks
View all comments